HimachalPradesh

कम बजट में नई तकनीक अपनाकर लोगों को लाभ प्रदान करना सरकार का उद्देश्य : लोक निर्माण मंत्री

PWD Minister

सोलन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संवर्धन जलापूर्ति योजना के तहत सोलन शहर में नगर निगम द्वारा जलापूर्ति भण्डारण टैंक निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दस लाख लीटर का यह भण्डारण टैंक लोगों की जलापूर्ति की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम बनेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सोलन शहर के लोगों को जलापूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी और सूचारू जलापूर्ति उपलब्ध होगी। एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने कई विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल भी मौजूद रहे ।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोलन शहर के मल निकासी प्रणाली को भी और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सोलन शहर में विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा और शहर की आवश्यकता के अनुरूप योजनाएं बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कम बजट में नई तकनीक को अपनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार का ध्येय है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कूड़े के सही निष्पादन तथा शहर में पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में शीघ्र ही अधिशाषी अभियंता के खाली पड़े पद को भरा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top