HEADLINES

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार देगी प्रशिक्षण

इलाहाबाद हाईकोर्ट

-एसीएस गृह दीपक कुमार ने कोर्ट को दी जानकारी

-कोर्ट ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के साथ सचिव स्तर के अधिकारी का मांगा हलफनामा

-एसडीएम मंझनपुर की रिपोर्ट व एसएचओ, नोडल अधिकारी करारी की रिपोर्ट की पुनः जांच करने का निर्देश, रिपोर्ट तलब

प्रयागराज, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि गैंग्स्टर एक्ट के तहत गैंग चार्ट तैयार करने के लिए जिले स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमें विधिक प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी और वर्क कल्चर बढ़ाने व प्रोफेशनल स्किल विकसित की जायेगी।

जिलाधिकारी व एसपी कौशांबी ने भी एसएचओ की रिपोर्ट पर याची का गैंग चार्ट अनुमोदित करने पर सफाई दी। जिसे कोर्ट ने संतोषजनक नहीं माना और कहा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में प्रोफेशनल स्किल बढ़ाने के लिए लगातार प्रशिक्षित करने की जरूरत है। कोर्ट ने कहा कि एसएचओ, दरोगा की रिपोर्ट पर गैंग चार्ट का मनमाना अनुमोदन नहीं किया जाय तथा नियमों का पालन किया जाय।

कोर्ट ने एसडीएम मंझनपुर की रिपोर्ट व नोडल अधिकारी व एसएचओ करारी की रिपोर्ट की उप सचिव स्तर के अधिकारी से फिर से जांच कराने का आदेश दिया और अधिकारियों के प्रशिक्षण की रूपरेखा के साथ गृह विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी का हलफनामा मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 7 नवम्बर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने विनय कुमार गुप्ता की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह, जिलाधिकारी व एस पी कौशाम्बी की हाजिरी माफ कर दी है।

राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता पी के गिरी व एजीए विभव आनंद ने सरकार का पक्ष रखा। बताया कि सरकार गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए जिले स्तर पर सम्बंधित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। सभी को कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी और प्रोफेशनल स्किल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।

याची अधिवक्ता का कहना था कि एस एच ओ, दरोगा की मनमानी रिपोर्ट पर गैंग चार्ट का अनुमोदन कर आम नागरिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट व नियमावली की अनदेखी की जा रही है।

नियमानुसार जिले स्तर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक होनी चाहिए और गैंग चार्ट अनुमोदित करने का सकारण आदेश होना चाहिए। जिसका पालन किए बगैर याची का गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया और जिलाधिकारी ने अनुमोदित कर दिया। जिसे याचिका में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि पर जांच रिपोर्ट मांगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top