मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम ने सभी उपायुक्ताें से मांगी रिपाेर्ट
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकार ने राज्य में पिछले दो दिनों में बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान की जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट तलब की है। शनिवार काे मंत्रिमंडल की बैठक में ओलावृष्टि से फसल खराब के मसले पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिलावार उपायुक्तों से रिपोर्ट मंगवाकर नुकसान के आंकलन के लिए ई-क्षति पोर्टल खोला जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई नुकसान को लेकर जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल, प्रारंभिक आंकलन के आधार पर भिवानी जिले के तोशाम, लोहारू, भवानी खेड़ा, फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद, रतिया, भट्टू कलां, हिसार जिले के नारनौंद व हांसी, महेंद्रगढ़ व नारनौल, रेवाड़ी जिले में बावल व हथीन सहित कनीना क्षेत्रों में फसल नुकसान की संभावना है। इसको लेकर जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलावार फसल नुकसान की रिपोर्ट भेजी जाए। फसल नुकसान की भरपाई को लेकर ई-क्षति पोर्टल जल्द खोला जाएगा, जिस पर फसल खराबे का ब्योरा अपलोड करेगा। वहीं जिला उपायुक्तों की रिपोर्ट के आधार पर भी फसल खराब का आंकलन किया जाएगा।
बता दें कि शुक्रवार से लगातार प्रदेश में बारिश जारी है। बारिश से सबसे ज्यादा सरसों व सब्जियों के साथ गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि यह नुकसान उन क्षेत्रों में ज्यादा हैं, जहां पर ओलावृष्टि हुई है। वहीं विपक्ष की ओर से ओलावृष्टि के संभावित क्षेत्रों में फसल की विशेष गिरदावरी कराने और मुआवजा देने की मांग की है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने दावा किया कि ओलावृष्टि से हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद, और कैथल के करीब 70 गांवों में सब्जियों और सरसों की फसल को नुकसान हुआ। इसके साथ ही हिसार के 50 गांव, आदमपुर में 15, नारनौल में 25, हांसी सहित फतेहाबाद के दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा