– 7 फरवरी को तीर्थ कराने जायेगी विशेष रेलगाड़ी, 28 जनवरी तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे
ग्वालियर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले के 300 बुजुर्गों को प्रदेश सरकार पवित्र “रामेश्वर धाम” तीर्थ कराने जा रही है। जिले के बुजुर्गों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 7 फरवरी को यह तीर्थ यात्रा कराने के लिये जायेगी। तीर्थ कराने के बाद 12 फरवरी को यह रेलगाड़ी वापस ग्वालियर लौटेगी। तीर्थ यात्रा के लिये जाने के इच्छुक बुजुर्गों से 28 जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र इस दिन सायंकाल 6 बजे तक निकटतम नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद एवं जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने मंगलवार को बताया कि तीर्थ यात्रा संबंधी आवेदन फॉर्म राज्य शासन द्वारा जारी वेबसाइट https://dharmasva.mp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय से भी आवेदन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म पूर्णत: नि:शुल्क हैं और फॉर्म जमा करने के लिये भी कोई राशि नहीं दी जानी है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग की जाती है तो कलेक्ट्रेट के टेलीफोन नम्बर 2446214 व मोबाइल फोन नं. 8770925818 पर दर्ज कराई जा सकती है।
60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को यात्रा की पात्रता
तीर्थ यात्रा के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक पात्र होंगे। महिलाओं के लिये आयु में दो वर्ष की छूट रहेगी। तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग को आयकरदाता नहीं होना चाहिए। तीर्थ यात्रा के लिए अकेले जा रहे 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ एक सहायक को ले जाने की पात्रता होगी। यदि वरिष्ठ नागरिकों के समूह द्वारा तीर्थ यात्रा के लिये आवेदन किए जाते हैं तो तीन से पाँच व्यक्ति के समूह को एक सहायक ले जाने की पात्रता होगी। पर समूह के प्रत्येक व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से अधिक होना जरूरी है। एक समूह में अधिक से अधिक पाँच सहायक ही यात्रा पर जा सकेंगे। सहायक के रूप में चयनित यात्री का संबंध बुजुर्ग से होना आवश्यक नहीं है। पति-पत्नी के एक साथ यात्रा करने पर सहायक को साथ में ले जाने की सुविधा नहीं होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर