लखीमपुर खीरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।टीबी के मरीजों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भारत सरकार ने निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत इलाज की अवधि के दौरान दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ा दी है। अब हर नए मरीज को नवंबर माह से 500 रुपए की जगह 1000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लगातार टीबी रोगियों की खोज के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही टीबी अस्पताल व जिला पुरुष और सहित सीएचसी व पीएचसी में भी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसकी मॉनिटरिंग जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता द्वारा लगातार की जा रही है। वहीं टीबी के मरीजों की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा इलाज के दौरान दी जा रही सहायता राशि में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। भारत सरकार ने एक शोध में पाया कि टीबी के मरीज शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। सही पोषण रखने से मृत्यु दर में कमी पाई गई। इस कारण निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत दी जा रही सहायता पोषण राशि बढ़ा दी गई है। सरकार ने अप्रैल 2018 से प्रत्येक मरीज को इलाज की अवधि में दिए जा रहे 500 रुपए की सहायता को अब बढ़ाकर 1 नवंबर 2024 से 1000 रुपए कर दिया है। प्रत्येक नए मरीज को अब इसका लाभ मिलेगा। जिससे शोध के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होने से मृत्यु दर में भी कमी आएगी और प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत का सपना भी साकार हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव