चंडीगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार अगले सप्ताह शहरी निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी में है। शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री नायब सैनी को रिपोर्ट सौंप दी।
लगातार तीन बैठकों के बाद शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वित्त विभाग के अधिकारी नहीं चाहते थे कि शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में किसी तरह की बढ़ोतरी हो, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में यह बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसे अभी एक साल भी पूरा नहीं हो पाया है। शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एक के बाद एक तीन बैठकों में विचार-विमर्श के बाद मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। निकाय प्रतिनिधियों के मानदेय में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है।
सुभाष सुधा ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के निकाय जनप्रतिनिधियों को मानदेय में बढ़ोतरी का उपहार प्रदान करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में मानदेय बढ़ोतरी का परिपत्र जारी कर दिया जाएगा। सुभाष सुधा ने नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद के चेयरमैन व उप चेयरमैन, नगरपालिका के प्रधान व उप प्रधान तथा पार्षदों के मानदेय में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनके नेतृत्व में एक राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया था। मुख्यमंत्री से जल्दी ही प्रस्ताव को मंजूर करवाकर एक सप्ताह के भीतर बढ़े मानदेय की अधिसूचना जारी करवा दी जाएगी। पांच अगस्त को पंचकूला में राज्य के सभी गोशाला संचालकों और निकायों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री सैनी भागीदारी करेंगे।
(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव