शपथ ग्रहण से पूर्व 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देकर सीएम ने निभाया वादा
हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह सरकार पहले से ज्यादा तेज गति से जनकल्याण के कार्य करेगी।
अशोक सैनी बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले कहा था कि उनका शपथ ग्रहण बाद में होगा लेकिन तीसरी बार सरकार बनते ही पहली कलम से 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री ने अपना यह वादा निभाया और प्रदेश के 25 हजार से अधिक युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां देकर एक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य सदैव जनता के हित में काम करना रहा है लेकिन कुछ विपक्षी लोग युवाओं को रोजगार सहित अन्य जनहित के कार्यों में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है। एक सवाल के जवाब में अशोक सैनी ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे का कार्य लगातार जारी है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाई जहाज इस हवाई अड्डे पर उतर चुका है। बाकी बचा कार्य पूर्ण होते ही और कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही हवाई अड्डे का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बार बनी सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार को भी प्रतिनिधित्व दिया है, जो हमारे लिए व जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता आपसी प्रेम, प्यार व भाईचारा बनाए रखें और खुशी-खुशी दीपावली का त्यौहार मनाएं। इस अवसर जिला महामंत्री आशीष जोशी, मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा एवं सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश जांगड़ा सहित अन्य भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर