मुख्यमंत्री ने अधिकारियोंको दिए निर्देश
चंडीगढ़, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा में पिछले कई दिनों में खेतों में आग लगने की घटनाओं से फसलों व पशुओं को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। राज्य सरकार ने आग की घटनाओं से हुए फसल या पशु नुकसान का मुआवजा किसानों को देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को यहां सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में आग की घटनाओं से फसलों या पशुओं संबंधित जान-माल का नुकसान हुआ है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे सभी प्रभावित किसानों को शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे आग से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट लें। प्रभावित किसान संबंधित उपायुक्तों के समक्ष आवेदन करें ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान से प्रभावित किसानों को आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज और खाद में भी मदद की जाएगी, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से बोझ न झेलना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
