HimachalPradesh

प्राकृतिक पद्धति द्वारा उगाई गई हल्दी को 90 रुपये में खरीदेगी सरकार : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री को सम्मानित जीतते हुए हिपासा के पदाधिकारी।

धर्मशाला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक पद्धति द्वारा उगाई गई हल्दी को 90 रुपये प्रतिकिलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। पंजीकृत किसानों से खरीदी गई कच्ची हल्दी का स्पाइस पार्क हमीरपुर में प्रसंस्करण किया जाएगा। हल्दी का विपणन हिमाचल हल्दी के ब्रांड नाम से किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा इस संबंध में किसानों का पंजीकरण करेगा तथा उन्हें प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा कि राज्य सरकार किसानों से सीधे तौर पर कच्ची हल्दी की खरीद करेगी, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।

हिमाचल प्रदेश में अब हल्दी की खेती पर लक्ष्य निर्धारित कर खेती की जाएगी। इसमें जिन क्षेत्रों में किसानों ने खेती करना बंद कर दिया गया है, उन स्थानों को चयनित कर हल्दी की खेती की जाएगी। प्राकृतिक हल्दी को 90 रुपए के हिसाब से सरकार खरीदेगी। हल्दी खरीद को पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें अन्य किसानों को भी खेती करने के लिए प्रदान की जाएगी। साथ ही अब कैश क्राप्स की ओर किसानों को ले जाने को लेकर भी कार्य किया जाएगा। चंद्र कुमार हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर सर्विसेस एसोसिएशन कांगड़ा हिपासा की ओर से धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले कृषि मंत्री ने कृषि विभाग के भूसंरक्षण कार्यालय में लिफ्ट का विमोचन किया। साथ ही विभागीय कार्यों व भवन के चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने हिपासा की वेबसाइट व हिपासा के कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कृषि सर्विसेस एसोसिएशन की ओर से कृषि व किसानों के हितों को लेकर कार्य किए जाने की रणनीति बनाई गई। उन्होंने हिपासा की गतिविधियों को सराहा। इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर एवं हिप्सा के चीफ एडवाइजर राहुल कटोच ने विभिन्न विषयों की जानकारी सांझा की। हिपासा कांगड़ा के अध्यक्ष ऋषि ठाकुर ने बताया कि कृषि की बेहतरी के साथ एसोसिएशन की मुख्य मांगों को भी सरकार के समक्ष रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top