Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : विस्तृत जांच के लिए झांसी पहुंची शासन की टीम

पत्रकारों से वार्ता करती किंजल सिंह

विभिन्न बिंदुओं पर 4-5 घंटे तक चली सघन जांच

झांसी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में लगी आग के मामले में घटना की विशेष जांच के लिए शासन ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी जांच के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने पूरे दिन विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। यही नहीं मृतकों के परिजनों, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के तक बयान दर्ज किए गए। इससे पूर्व जिलाधिकारी व मंडलायुक्त के द्वारा 12 घंटे में जांच की प्राथमिक रिपोर्ट पहले ही शासन को भेज दी है।

मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करने के लिए लखनऊ से झांसी पहुंची स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम की अध्यक्ष चिकित्साशिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह और अग्नि शमन विभाग के अधिकारी,बिजली विभाग के अधिकारी व डीजी हेल्थ ने घटनास्थल की जांच शुरू की।

घटना स्थल का भ्रमण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व मंडलायुक्त द्वारा घटना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। उनकी टीम घटना की विशेष जांच करने पहुंची है। घटना स्थल का भ्रमण करने के बाद वह अब घटना घटित होने के कारणों,घटना में क्या किसी की कोई गलती है,यदि है तो वह व्यक्ति कौन है। साथ ही तीसरा यह कि प्रदेश में संचालित मेडिकल कॉलेज में क्या कमियां हैं जिनके चलते इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रहीं हैं। इन सभी बिंदुओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है। पूरे दिन करीब 4 से 5 घंटे तक जांच टीम ने हर बिंदु पर जांच करते हुए मृत नवजातों के परिजनों,जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से वार्ता कर उनके बयान दर्ज किए।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top