फिरोजाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को जिस महिला का शव मिला था। उसकी पहचान शिक्षिका के रूप में हुई है। पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मृतका के पुत्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव पुनच्छा के पास सोमवार को सड़क किनारे एक 40 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला था। मंगलवार को शव की शिनाख्त शिक्षिका कमलेश यादव पत्नी अनुज यादव निवासी जोशियाना चंद्रवार गेट थाना दक्षिण के रूप में हुई। महिला पेमेश्वर गेट के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। मृतका के पुत्र चिराग ने बताया कि उसकी मां सोमवार को कहीं जाने की कहकर घर से निकली थी उसके बाद वापस नही लौटी तभी से लापता थी। परिजन तलाश कर रहे थे। बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारों को खोजने में जुट गई है।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त शिक्षिका के रूप में हुई है। बेटे चिराग ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मौके से साक्ष्य एकत्रित किए है। एक महिला पर आशंका जाहिर की है। घटना की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा