दौसा, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बांदीकुई क्षेत्र के बसवा थाना इलाके की पंचमुखी कॉलोनी में एक सरकारी शिक्षक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह यह हादसा तब हुआ जब शिक्षक पानी लेने के लिए टैंक के पास गए थे। फिसलने के कारण वे 15 फीट गहरे टैंक में गिर गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को संदेह हुआ। जब टैंक के पास पहुंचे तो बाहर उनकी शॉल पड़ी हुई थी। टैंक में झांकने पर शव दिखाई दिया।
बसवा थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह के अनुसार, मृतक ललित मोहन सैनी (46) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोराडी (बांदीकुई) में ग्रेड थर्ड टीचर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सुबह 6 बजे वे पानी लेने के लिए घर के पास बने टैंक पर गए थे।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, ललित मोहन रोजाना स्कूल जाने के लिए जल्दी उठते थे और टैंक से पानी भरकर नहाते थे। घटना के समय उनकी पत्नी राजंती देवी चाय-नाश्ता बनाने में व्यस्त थीं। जब ललित मोहन एक घंटे तक नहीं लौटे तो राजंती देवी टैंक के पास पहुंचीं, जहां उनकी शॉल पड़ी हुई थी। बच्चों शिवानी (18), रोहन (15) और अक्षत (7) ने भी उनकी खोज शुरू की। टैंक में झांकने पर ललित मोहन का शव पानी में तैरता मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का मानना है कि पानी निकालते समय फिसलने से वे टैंक में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। टैंक में करीब 14 फीट तक पानी भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव