HimachalPradesh

महिला सशक्तिकरण को कारगर कदम उठा रही सरकार : पठानिया

महिला मंडल भवन का लोकार्पण करते हुए उप मुख्यस्चतेक।

धर्मशाला, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कारगर कदम उठा रही है। सोमवार को कुठार में महिला मंडल भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत मकान निर्मित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है इसी तरह से लैड सीलिंग एक्ट में संशोधन कर बेटियों को पैतृक संपत्ति में बेटों के समान अधिकार दिलाया गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को लेकर वे बहुत गंभीर हैं तथा इसके लिए वे सिलसिलेवार तरीके से ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर में ग्रामीण विकास के तहत सरकार द्वारा अभी तक 6 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविषय में भी विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवाय योजना के तहत 800 से अधिक पात्र लाभार्थियों को गृह निर्माण की किस्त मिल गई है। केवल ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की बात वे सरकार के समक्ष रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top