चंडीगढ़, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कंप्यूटर विज्ञान के स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) के 1711 पदों के लिए दो साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने फिर से आवेदन मांगें हैं। शेष हरियाणा कॉडर के 1633 पदों और मेवात काडर के 78 पदों के लिए यह भर्तियां होंगी, जिसके लिए सोमवार को एचपीएससी ने पोर्टल खोल दिया है। इसके लिए 2 मई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
एचपीएससी ने वर्ष 2023 में यह भर्तियां निकाली थी। भर्ती नियमों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे केस और अनुसूचित जातियों के आरक्षण में कोटा लागू होने के कारण आयोग को यह भर्तियां पुनर्विज्ञापित करनी पड़ी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया हुआ है, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। नए भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि केवल वही अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे, जिनके पास पीजीटी (कंप्यूटर विज्ञान) के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के सभी उम्मीदवार जिन्होंने 24 जून 2023 के विज्ञापन के जवाब में पहले ही आवेदन कर दिया था, उन्हें अपने आनलाइन आवेदन पत्र को अपडेट करते हुए अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति के रूप में वर्गीकृत करना होगा। अन्य अनुसूचित जाति और वंचित अनुसूचित जाति वर्ग को 10-10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए आवेदकों को नवीनतम डीएससी या ओएससी श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।
आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिया था, लेकिन वे प्रिंटआउट निकालने के बाद विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र अपलोड नहीं कर पाए थे या अपने पिछले आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी, योग्यता आदि से संबंधित गलत विवरण भर दिए थे, ऐसे अभ्यर्थियों को अपना पहले से भरा हुआ आवेदन पत्र रद्द कर अपेक्षित शुल्क का भुगतान करके नया आवेदन पत्र जमा करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
