-किसानों पर केस करने
से बेहतर समस्या का समाधान निकाले सरकार
सोनीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के सामने आ रही समस्याओं
पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गेंहू की बुआई के लिए जरूरी डीएपी खाद के लिए किसान
दर-दर भटक रहे हैं। धान का उचित मूल्य न मिलने और खाद की अनुपलब्धता ने किसानों की
मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा धान खरीद के
लिए 3100 रुपये का वादा किया गया था, परंतु किसानों के हित में इसे क्रियान्वित नहीं
किया गया।
रविवार को सोनीपत पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार की नीतियों
की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों पर एफआईआर और मंडियों में
फसल बेचने पर प्रतिबंध उचित नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि फैक्ट्रियों से उत्पन्न
प्रदूषण पराली से कहीं अधिक है, लेकिन फैक्ट्रियों पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। दीपेंद्र
हुड्डा ने सुझाव दिया कि सरकार पराली की समस्या का समाधान ढूंढे और किसानों को इसके
लिए प्रोत्साहन दे। उन्होंने विश्वास जताया कि किसानों को समर्थन देकर प्रदूषण की इस
समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
सांसद हुड्डा ने रविवार को सोनीपत में कई सामाजिक कार्यक्रमों
में शिरकत। कथूरा गांव में शोक व्यक्त करने के बाद उन्होंने लिटिल पैंथर स्कूल के वार्षिकोत्सव
में छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक
इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि, एआईसीसी सचिव
प्रदीप नरवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) परवाना