Haryana

एमएसपी कानून बनाकर हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाए सरकार

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय काे ज्ञापन देता इनेलाे प्रतिनिधिमंडल

– इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर मांग रखी

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से एमएसपी कानून बनाने तथा हरियाणा व पंजाब की सीमाओं को खुलवाने की मांग की है। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला समेत कई नेताओं ने बुधवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और उन्हें मांगों का ज्ञापन साैंपा।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि किसान आंदोलन की आड़ में सरकार लोगों को परेशान कर रही है। इस आंदोलन के चलते सरकार ने दो मुख्य सड़क मार्ग बंद कर रखे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलने के निर्देश जारी करें।

अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि राज्यपाल ने रास्ते बंद के मामले पर गहरी चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने खुद कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना गलत है। चौटाला ने कहा कि आज सरकार किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है। तीन कृषि कानून को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। अगर सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो देश विकसित कैसे होगा।

चौटाला ने कहा कि इनेलो ने राज्यपाल से सड़क मार्ग बंद करने के मामले को प्रधानमंत्री से उठाने का भी अनुरोध किया है। खनाैरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। हरियाणा के विपक्ष और सरकार को मिलकर उनसे आग्रह करना चाहिए कि वह अपना अनशन छोड़ दें।

हरियाणा में सरकार द्वारा सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने काे लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इस बारे में दावे करने से पहले मुख्यमंत्री को एमएसपी पर हुई खरीद के बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। किसान मसले पर पार्टी के विधायकों की स्थिति काे लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और अब भी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top