जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू में शुक्रवार को पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा के बैनर तले और शाखा उपाध्यक्ष कॉम बृजमोहन की अध्यक्षता में रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान मेंस यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने न्यू सिक लाइन पर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन के शाखा अध्यक्ष कॉम हरपाल सिंह ने कहा कि रेलवे के ऐसे कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम से वंचित हैं जिनकी नियुक्ति एक जनवरी 2004 के बाद हुई है। एआईआरएफ/एनआरएमयू चाह रही है कि इन कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो ताकि सेवानिवृत्त के बाद आर्थिक संकट से न जूझना पड़े।
उन्होंने कहा कि एआईआरएफ के दिशा-निर्देश पर आज एक दिवसीय चेतावनी दिवस पर विरोध प्रक्रिया चल रहा है। जब तक मांग पूरी नहीं होती यह विरोध जारी रहेगा। हरपाल सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेंडरेशन और ज्वाइंट फोरम की ओर से देश के सभी 17 रेलवे जोन और 8 औद्योगिक इकाइयों में पुरानी पेंशन को लेकर आज ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़कर रेलकर्मियों की सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। यूनियन के शाखा सचिव कॉम राजेश शर्मा ने बताया कि देश भर के कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली करने की मांग कर रहे हैं। लगातार विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में है। लेकिन, इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई। जिस तरह से देश भर में वाहन चालकों ने हड़ताल की उसी तरह रेलवे कर्मचारी भी आंदोलन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह