Haryana

हिसार : बरवाला क्षेत्र के कई गांवों को हिसार जिले में ही रखे सरकार : कृष्ण सातरोड़

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड़।

इन गांवों को हांसी जिलेमें जोड़ा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर किया जाएगा पुरजोर विरोध

हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने प्रस्तावित जिले हांसी में खरड़ अलीपुर, मय्यड़, भगाना नियाणा, भोजराज, खोखा खरकड़ी, गुंजार दाहिमा गांव को जोड़े जाने का विरोध जताते हुए कहा कि इन गांवों को हिसार जिले के अंतर्गत ही रखा जाए। यदि सरकार ने उक्त गांवों को हांसी जिले में जोडऩे का प्रयास किया तो सभी गांवों के ग्रमीणों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

कृष्ण सातरोड़ ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा तानाशाही और मनमानी की है और ऐसा ही हांसी जिले में शामिल किए गए गांवों को लेकर किया जा रहा है। जन भावनाओं के खिलाफ उक्त गांवों को हांसी जिले में जोड़ा जा रहा है। सरकार को चाहिए था कि पहले इन गांवों में सर्वे करवाकर लोगों की राय लेती और तब गांवों को जिले में शामिल करने का फैसला लिया जाता। खरड़-अलीपुर, मैयड़, भगाणा, नियाणा, भोजराज, खोखा-खरकड़ी, गुंजार, दाहिमा गांव वर्तमान में हिसार से जुड़े हुए हैं और हिसार इन गांवों के नजदीक भी पड़ता है। उक्त गांवों के ग्रामीणों की भी मांग है कि उनके गांवों को हिसार जिले में रखा जाए।

कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि सरकार जन भावनाओं का ख्याल करते हुए उपरोक्त गांवों को प्रस्तावित जिले हांसी की बजाय हिसार जिले से जोड़े रखे नहीं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top