जींद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41वां विशाल वार्षिक मेला लगेगा। मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा। मेले में देश के कौने-कौने से लाखों लोग परिवार सहित भाग लेंगे।
बजरंग गर्ग मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन की धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी। अग्रोहा धाम के साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। समाज के सहयोग से अग्रोहा में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज आदि अनेकों संस्थाएं चल रही हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंद मरीज अग्रोहा में कैंसर का अपना इलाज करवा सके। गरीब व्यक्ति इस महंगाई में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना ईलाज आसानी से नहीं करवा सकता। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर बना हुआ है और आजकल हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं।
अग्रोहा में ट्रामा सेंटर ना होने से मौके पर मरीज का इलाज ना होने से काफी मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ती है। सरकार को जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। अग्रोहा में देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा धाम में दर्शन करने के लिए आते हैं। केंद्र सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल बनना चाहिए। सरकार अगर अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देती है, तो अग्रोहा में अग्रोहा धाम से जुड़े हुए हजारों उद्योगपतियों से पूंजी निवेश करवाने की जिम्मेदारी हमारी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा