बुधवार को कैथल में हुई बैनीवाल खाप की मीटिंग
कैथल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बैनीवाल खाप के प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बैनीवाल ने कहा है कि सरकार ने बिना देर किए किसानै की मांगों को मानकर 29 दिनों से चला आ रहा जगजीत सिंह डाल्लेवाल का आमरण अनशन समाप्त नहीं करवाया तो किसान आंदोलन पूरे देश में भड़क जाएगा इसके गंभीर प्रणाम होंगे और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। वे बुधवार को जाट धर्मशाला में जिला प्रधान डा.रमेश्वर बैनीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में
जाट धर्मशाला में यमुनानगर व जिला कैथल की बैनीवाल खापों संयुक्त बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार डल्लेवाल जी की बिगड़ती तबीयत पर बैठक में चिंता व्यक्त व प्रमात्मा से उनकी दीर्घायु की कामना की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में बैनीवाल खाप की तमाम जिला यूनिटो को किसान आदोलन में भाग लेने की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुलतान सिंह बैनीवाल व सुरजीत सिंह बैनीवाल ने प्रदेश भर के बैनीवालो से अपनी खाप के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति खाप के पद व ताकत को किसी राजनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए दुरुपयोग करता है तो खाप उसके प्रति कड़ा संज्ञान लेगी। डा. रामेश्वर आर्य व प्रोफेसर रामफल बूढ़ाखेड़ा ने बताया कि बैठक में मृत्युभोज पर रोक लगाई गई है, समाज में मृतक का शोक 7 दिन तक रखा जाएगा तेरहवीं 7 दिन की जाएगी, शादी में डीजे नहीं बजेगा, भ्रूण हत्या को पाप बताया, सम गोत्र गांव की गांव व गुहांड में शादि की किसी को इजाजत नहीं होगी, लीव इन रिलेशनशिप का कड़ा विरोध जाऐगा, बच्चों की शिक्षा व खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा समाज में नशा रोकने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। बैठक में प्रस्तावित चबूतरे को भी सहमति दी गई। बैठक में गुरदेव बैनीवाल, जसमेर देवीगढ़, रोहित बेनीवाल जाखौली, सुभाष बूढ़ा खेड़ा, अमित बैनीवाल, हरदीप पाड़ला, गुरपाल सिंह गग़डपुर, ताराचंद व जसबीर चन्दाना ने भी हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज