RAJASTHAN

यूडाइस प्लस के डाटा का नियमित अपडेशन सुनिश्चित करें : शासन सचिव

समीक्षा बैठक

जयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित यूडाईस प्लस पोर्टल पर राजकीय एवं निजी विद्यालयों से संबंधित डाटा का नियमित रूप से अपडेशन सुनिश्चित करें। कुणाल सोमवार को स्कूल शिक्षा परिषद् में यूडाइस प्लस पोर्टल से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक को संबाेधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि यूडाइस प्लस पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी का परमानेंट एज्यूकेशन नम्बर (पी.ई.एन.) सृजित किया जा रहा है. जो विद्यार्थी की यूनिक आईडी होगी एवं प्रत्येक विद्यार्थी के स्थानान्तरण प्रमाण पत्र पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा। शालादर्पण एवं पीएसपी पोर्टल पर अपलोड किये गये डाटा को यूडाइस प्लस पोर्टल से समन्वित किया जावे। जिससे दोहराव एवं डाटा की भिन्नता की स्थिति से बचा जा सके।

बैठक में निदेशक माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता तथा महिला बाल विकास, जनजातीय क्षेत्रीय विकास मदरसा बोर्ड, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, संस्कृत शिक्षा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top