RAJASTHAN

शासन सचिव पशुपालन ने किया विश्वविद्यालय की चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण

शासन सचिव पशुपालन डॉ. समित शर्मा ने किया विश्वविद्यालय की चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण

बीकानेर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । शासन सचिव पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी डॉ. समित शर्मा ने बुधवार को राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स का दौरा एवं निरीक्षण किया। प्रति-कुलपति एवं अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि शासन सचिव ने वेटरनरी महाविद्यालय के विभिन्न शल्य चिकित्सा इकाई में सी.टी. स्कैन, सोनोग्राफी यूनिट, एक्सरे यूनिट, छोटे एवं बड़े पशुओं के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया एवं विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी हासिल की। डॉ. समित शर्मा ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधन एवं सुविधाओं अधिक से अधिक आमजन में प्रसार एवं प्रचार का सुझाव दिया ताकि ताकि अधिक पशुपालक रोग निदान एवं चिकित्सा पंजीकरण की संख्या में वृद्धि हो और संसाधनों के समुचित उपयोग से ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मिल सके।

डॉ. शर्मा ने वेटरनरी चिकित्सा यूनिटों को सुपर स्पेशलाइजेशन के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया।

पशुचिकित्सा संकुल का भ्रमण निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने करवाया इस दौरान सभी शिक्षक, स्नातकोत्तर एवं पी.एचडी विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने महाविद्यालय में चल रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित भी किया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना चाहिए जो कि नियमित खेल-कूद से सम्भव है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top