ऊना, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली के बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बस में बैठकर स्कूल पहुंचेगे। पीरनिगाह मंदिर कमेटी ने स्कूली बच्चों को सुविधा प्रदान करते हुए स्कूल को बस दान दी है। स्कूल के बच्चे अब बस के जरिये स्कूल व स्कूल से घर पहुंचेगे। गुरुवार को मंदिर कमेटी ने बस की विधिवत पूजा अर्चना की। अब बस का पंजीकरण सर्टिफिकेट बनाया जाएगा। इसके बाद इस बस को बच्चों की सुविधा के लिए शुरु कर दिया जाएगा।
पीरनिगाह मंदिर कमेटी बसोली ग्राम पंचायत में निरंतर विकास कार्य करवा रही है। इसके अलावा कमेटी अन्य समाजसेवा के कार्यो को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी दिशा में अब मंदिर कमेटी ने स्कूल के बच्चों को बस सौंप एक बड़ा तोहफा दिया है।
सरकारी स्कूल के बच्चे अब निजी स्कूलों के बच्चों की तरह बस में बैठकर स्कूल पहुंच पाएंगे। बरसात के सीजन व गर्मियों के सीजन में बच्चों को काफी राहत मिलेगी। बताते चले कि बस के डीजल व चालक का खर्चा भी मंदिर कमेटी द्वारा ही उठाया जाएगा।
मंदिर कमेटी की प्रधान शशि वाला ने कहा कि पीरनिगाह मंदिर कमेटी द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है। कमेटी द्वारा अब बसोली स्कूल को एक बस भेंट की है। इस बस के जरिये स्कूल के बच्चे घर से स्कूल और स्कूल से घर आ पाएंगे। दूर-दराज से आने वाले बच्चों को भारी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के उप प्रधान बलदेव चंद, पूर्व उप प्रधान और समाज सेवी सतनाम सिंह मट्टू सहित अन्य सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल शुक्ला