HimachalPradesh

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन को मिला सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार

नाहन, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।हिमाचल संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के समस्त संस्कृत महाविद्यालयों तथा संस्कृतेत्तर महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की द्वि दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में दिनांक 21 दिसंबर तथा 22 दिसंबर को आयोजित किया गया। संस्कृत अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 120 छात्र छात्रा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इन सभी उपलब्धियों तथा संस्था के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए हिमाचल संस्कृत अकादमी हिमाचल सरकार ने गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन संस्था को इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top