Uttrakhand

रुद्रप्रयाग में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम : जनपद स्तरीय अधिकारियों का सितंबर माह का रोस्टर जारी

रुद्रप्रयाग, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों का सितंबर माह का रोस्टर जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारी आवंटित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि उप वन संरक्षक कल्याणी विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत जयकंडी में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत सारी और परियोजना निदेशक विमल कुमार सन गांव का दाैरा करेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत धारकोट में ग्रामीणाें से मिलेंगे, जबकि उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया गैंठाणा और उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत पैलिंग में बैठक करेंगे।

उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ग्राम पंचायत बीना गांव में, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे चिनग्वाड़ और तहसीलदार जखोली ग्राम तैला में निरीक्षण करेंगे। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत गंधारी का दाैरा करेंगे।

सभी अधिकारियों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन से संबंधित कार्यों की निगरानी के साथ-साथ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए भ्रमण की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top