Uttar Pradesh

बांसगांव में 50 बेड के अस्पताल के संचालन के लिए शासन हुआ संजीदा, 11 डाक्टरों की तैनाती

गोरखपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार ने बांसगांव में बने 50 बेड के अस्पताल के संचालन को लेकर गंभीरता से कदम उठाए हैं। इस अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। अस्पताल के संचालन के लिए शासन ने 11 डॉक्टरों को तैनात किया है, इसके अलावा सात पैरामेडिकल स्टाफ का भी तबादला किया गया है।

बांसगांव, जो प्रदेश के सबसे पुराने तहसीलों में से एक है, चिकित्सा सेवाओं के मामले में पिछड़ा हुआ था। इसे ध्यान में रखते हुए, शासन ने यहां 50 बेड का संयुक्त अस्पताल बनाया। इस अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह मार्च 2019 को बांसगांव में जनसभा के दौरान किया था।

अस्पताल के सीएमएस के रूप में डॉ. अब्दुल सलाम खान को मनोनीत किया गया है। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. राघवेंद्र पांडेय, डेंटल सर्जन के रूप में डॉ. सत्य गौतम, बेहोशक के तौर पर डॉ. निरंकेश्वर राय, जनरल सर्जन डॉ. बृजेंद्र कुमार मिश्रा, सर्जन डॉ. अंगद प्रसाद वर्मा, नेत्र सर्जन डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. मोहम्मद यूसुफ अली, डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. रंजीत कुमार सिंह शामिल किए गए हैं। महिला मरीजों के इलाज के लिए डॉ. दिव्या चौबे को रायबरेली से बांसगांव स्थानांतरित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top