RAJASTHAN

प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सहकारिता राज्य मंत्री

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि नाबार्ड द्वारा राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी किया गया है। राज्य सरकार इसके माध्यम से प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों को सशक्त करने का प्रयास कर रही है।

सहकारिता राज्यमंत्री सोमवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। विधायक ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक कोटा संभाग में 55 किसानों का 53.76 लाख रुपए का ऋण माफ किया गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार संख्यात्मक विवरण सदन की मेज पर रखा। दक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगंज में वर्ष 2023 व 2024 में 23 किसानों का 13.97 लाख रुपये का ऋण माफ किया गया, उन्होंने संख्यात्मक विवरण सदन की मेज पर रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top