Bihar

वन विभाग की जमीन पर अभ्रख का अवैध खनन से सरकार को करोड़ों का चूना

अवैध खनन

नवादा, 29 जुलाई(हि .स.)।।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत में अवैध तरीके से अभ्रख का खनन जारी है।

लाखों प्रयासों के बावजूद अवैध खनन पर विराम नहीं लग रहा है।आलम यह है कि अभ्रख माफिया जंगलों की अवैध कटाई कर पहाड़ों को चीरते हुए अभ्रख का खनन कर मालामाल हो रहे हैं।

जंगली इलाको में जेसीबी और मजदूरों के सहयोग से अभ्रख का खनन किया जा रहा है।इन क्षेत्रों में कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन माफियाओं का हौसला बुलंद है। जानकारों की माने तो एक शक्तिमान वाहन पर अभ्रख लोड कर झारखंड राज्य के तिलैया के बाजार में अच्छी खासी कीमतों पर बेची जाती है।

जानकारों का कहना है कि इस क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अभ्रख का खनन इतना होता है कि प्रतिदिन 50 लाख रुपए का सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वन विभाग और पुलिस कई बार अवैध खनन को रोकने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी की कई गाड़ियों को भी पकड़ा गया और अभ्रख माफियाओं पर प्राथमिकी भी दर्ज हुआ।लेकिन इसका कोई असर इन लोगों पर नहीं पड़ता है।

वन विभाग की भूमि पर होती हैं अभ्रख का अवैध खनन :

हरदिया पंचायत के नावाडीह,झराही,पिछली और चोरडीहा में अभ्रख माफिया और उनके सहयोगियों के द्वारा जेसीबी मशीन के सहायता से अवैध अभ्रख का खनन कार्य किया जाता है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top