RAJASTHAN

अपशिष्ट स्लरी से कृषि भूमि और मवेशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पर सरकार गंभीर

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । खान एवं पेट्रोलियम मंत्री गजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को विधान सभा में कहा कि हिदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी से निकलने वाली अपशिष्ट स्लरी के कारण उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय लोगों की कृषि भूमि और मवेशीयों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर राज्य सरकार गंभीर है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय समिति गठित कर इस मामले की जांच करवाकर इस समस्या का निस्तारण जल्द करवाया जाएगा।

खान एवं पेट्रोलियम मंत्री ने शून्य काल में विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाये गये प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि इस समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई दो निकाय इंडियन ब्यूरो ऑफ़ माइन्स मिनिस्ट्री तथा डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइन्स सेफ्टी के माध्यम से मामले की जांच करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायतों के साथ समझौता कर हिदुस्तान जिंक ने इस क्षेत्र में पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया गया था। साथ ही, आमजन के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट भी बनाया गया था। फिर भी अगर पर्यावरण संबधी कानूनों का उल्लंघन हुआ है तो राज्य सरकार इसकी जांच करवाएगी और आमजन व किसानों के हित में निर्णय करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top