बाराबंकी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार हर सम्भव मदद दे रही है। कोई पीड़ित राहत सामग्री से वंचित नहीं होगा। जिनके घर देवीय आपदा में गिरेंगे उन्हें आवास दिलाया जाएगा। उक्त बातें रामनगर के पंडित पुरवा में 200 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री किट बांटने के दौरान निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने रविवार को कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ बाढ़ पीड़ितों के लिए सजग हैं और बाढ़ क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं। सभी बाढ़ इलाकों में उनका सख्त निर्देश है कि सभी पीड़ितों को राहत सामग्री दी जाए। उनके स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए डाक्टर भी तैनात हैं। पेयजल,प्रकाश सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है। दैवीय आपदा में हर सम्भव मदद होगी। उन्होंने लल पुरवा,सुंदर नगर,कोण्डरी नई व पुरानी के दो सौ पीड़ितों को आलू,पानी पीने के लिए पिपिया सहित आटा चावल, तेल,नमक आदि की किट प्रदान की।
इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह,नायब तहसीलदार राम जीत यादव,प्रधान अंबरीश, सुशील वर्मा, उमेश मिश्रा, चंदन, सुनील वर्मा, टीका राम मिश्रा, शिव गोबिंद अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / राजेश