RAJASTHAN

घुमुन्तु एवं अर्द्धघुमुन्तु जातियों के कल्याण के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास: भारतभाई बाबूभाई पाटनी

घुमुन्तु एवं अर्द्धघुमुन्तु जातियों के कल्याण के लिए सरकार कर रही हर संभव प्रयास:भारतभाई बाबूभाई पाटनी

जयपुर , 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा गठित घुमुन्तु एवं अर्द्धघुमुन्तु आयोग के सदस्य भारतभाई बाबूभाई पाटनी बुधवार को जयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने गाड़िया लुहार बस्ती, लोहा मण्डी, माचेडा एवं गलता गेट स्थित गणेशपुरी कच्ची बस्ती, जयपुर में गाड़िया लुहारों से मुलाकात की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि मुलाकात के दौरान पाटनी ने गाड़िया लुहार समुदाय के लोगों के भवन निर्माण योजना, बालक-बालिकाओं की शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, कच्चा माल अनुदान योजना, स्वंय सहायता समुह इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी।

पाटनी ने कहा कि गाड़िया लुहाराें की बस्तियों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाने एवं गलता गेट स्थित गणेशपुरी कच्ची बस्ती तथा माचेड़ा स्थित बस्ती से लोगों को विस्थापित नहीं करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित गाड़िया लुहार आवासीय योजनान्तर्गत आवास निर्माण काे भूमि आवंटन करने एवं भवन निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध करवाकर सर्व प्रथम इनको स्थाई आवास उपलब्ध करवाने काे राज्य सरकार से निवेदन किया गया।

भारतभाई बाबूभाई पाटनी ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हम गाड़िया लुहार समाज को मुख्य धारा से जोड़ेने के लिए सरकार कृत संकल्पित है एवं घुमुन्तु समुदाय की आजीविका एवं प्रति व्यक्ति आय को दोगुनी करने का पूरा प्रयास करूंगा। गाड़िया लुहार बस्ती प्रमुख हीरालाल सांखला एवं गाड़िया लुहार राज्य प्रमुख रामगोपाल ने गाड़िया लुहारों को आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाये जाने की प्रक्रिया सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित लोकनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप

Most Popular

To Top