– पांच हत्याओं के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो
लखनऊ, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाकपा (माले) ने संभल में हुई हिंसा को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित बताते हुए कहा है कि सरकार सच छुपा रही है। रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे की शुरुआत में मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए गए थे। मृतकों के परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि लड़कों की मौत पुलिस की गोली से हुई है। घटना के वायरल हुए वीडियो प्रशासन के झूठ को उजागर करते हैं। पार्टी ने पांच मुस्लिम युवाओं की हत्या के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और भड़काऊ नारे लगाने वाले उकसावेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने साेमवार काे जारी बयान में कहा कि मुस्लिमों सहित उनके उपासना स्थलों को एक-एक कर निशाना बनाया जा रहा है। संभल में सैंकड़ों वर्ष पुरानी मस्जिद के सर्वे की जो जल्दबाजी दिखाई गई, भड़काऊ नारे लगाए गए, पुलिस फायरिंग में युवाओं की जानें गईं, कई घायल हुए और अब मुस्लिमों की धर-पकड़ हो रही है, यह सब कुछ गहरी साजिश का हिस्सा है। भाजपा और उसकी सरकार इसमें शामिल है। सत्ता का दुरुपयोग हुआ है।
माले नेता ने प्रशासन की लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयों से स्थिति संभालने के बजाय बिगड़ रही है। मृतकों को पोस्टमार्टम के बाद आनन फानन में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मजिस्ट्रेटी जांच अपर्याप्त है। ऐसे में स्थिति को और भयावह होने से रोकने के लिए शीर्ष अदालत को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। डीएम, एसपी सहित मंडलायुक्त को भी जांच के दायरे में लाया जाए।
(Udaipur Kiran) / दीपक