HimachalPradesh

उद्योगों के लिए मुश्किल हालात पैदा करके प्रदेश का नुकसान कर रही है सरकार : जयराम ठाकुर 

शिमला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर उद्योगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और प्रदेश के विकास में रुकावट डालने का आरोप लगाया है। शिमला में आज जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उद्योगों पर इतनी सख्ती कर दी है कि वे अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से स्टील उद्योग का हवाला देते हुए कहा कि बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि से उद्योगों की स्थिति खराब हो गई है और कई इकाइयाँ बंद हो चुकी हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि स्टील उद्योगों के उद्यमी महीनों से सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन सरकार उन पर जुल्म कर रही है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां बिजली की कीमतें अधिक हो गई हैं जिसके कारण उद्योगों की स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने सरकार से पूछा कि जब उसने उद्योगों को सस्ती बिजली देने का वादा किया था तो वह उस वादे को क्यों तोड़ रही है।

इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से संजौली पुलिस चौकी को थाना बनाने के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर संजौली को थाना बनाना जरूरी था तो 2022 में हमारी सरकार द्वारा किया गया फैसला क्यों पलटा गया। उन्होंने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कैसे बयान दिया कि ‘पब्लिक नीड असेसमेंट’ के आधार पर संजौली को पुलिस चौकी बना दिया गया, जब यह बात पहले कभी नहीं सुनी गई।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top