-नागरिकों को समय से सूचना उपलब्ध कराएं अधिकारी – राज्य सूचना आयुक्त
– यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन चित्रकूट के जिला अध्यक्ष रतन पटेल ने किया आयुक्त का स्वागत
चित्रकूट,08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर जन सूचना अधिकार कानून का कड़ाई के साथ अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आम नागरिकों को समय से प्रथम स्तर पर ही सूचना उपलब्ध कराए। जिससे नागरिकों को आगे अपील करने की जरूरत न पड़े।
आयुक्त ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने की सरकार की मंशा को साकार करने के लिए सूचना कानून को मजबूत करने को आयोग संकल्पित है। सूचना आयुक्त ने कहा प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए सूचना आयोग ने ऑनलाइन सुनवाई की व्यवस्था शुरू की है। इसके साथ अभियान चला कर सूचना आयोग में लंबित मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। बैठक से पहले अतिथि गृह पहुंच कर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतन पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर यादव और महामंत्री हेमराज कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार अरूण तिवारी, महेश जायसवाल आदि ने पुष्प गुच्छ देकर राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल