
जम्मू 18 मार्च (Udaipur Kiran) । सरकार ने स्पष्ट किया है कि सात वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद रहबर-ए-खेल शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए नीति पहले से ही लागू है।
विधानसभा में चौधरी मोहम्मद अकरम द्वारा प्रस्तुत प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि 27.10.2017 के सरकारी आदेश संख्या 141-एडु (वाईएसएस) के तहत जारी रहबर-ए-खेल नीति में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के उपलब्ध पदों के विरुद्ध सात वर्ष की निरंतर सेवा के बाद चरणबद्ध तरीके से नियमितीकरण का प्रावधान है।
सरकार ने आगे कहा कि विभाग में उत्पन्न होने वाली सभी रिक्तियां रहबर-ए-खेल शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए आरक्षित रहेंगी और अन्यथा नहीं भरी जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
