HimachalPradesh

जवाबदेही से घबरा रही सरकार इसलिए छोटा किया शीतकालीन सत्र : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर।

धर्मशाला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

शीतकालीन सत्र में प्रदेश के व्यापक मुद्दों को लेकर कहने और करने को बहुत कुछ है। इसके बावजूद शीतकालीन सत्र को महज 4 दिन का कर दिया गया है। इसमें शनिवार को भी वर्किंग डे के तौर पर रखा गया है। ऊपर से हैरत ये है कि इस सत्र में दो दिन मुख्यमंत्री यहां रहेंगे और दो दिन नहीं रहेंगे जिससे ये जाहिर होता है कि सरकार ने पिछले दो सालों में जो किया है, उसकी जवाबदेही से सरकार घबराकर भाग रही है।

धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ये बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को हाल ही में बिलासपुर में आयोजित किए गए जश्न समारोह को लेकर घेरा जाएगा, क्योंकि जिस प्रदेश में प्राकृतिक त्रासदी में हजारों घर बह गए हों, करोड़ों का नुकसान हो गया हो और सरकार ने आपदा प्रभावितों को 7-7 लाख रुपए देने का वादा किया हो, बावजूद इसके कई घरों में अब तक पटवारी भी न पहुंचे हों, तो ऐसी स्थिति में कोई जश्न कैसे मना सकता है?

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू कहा कि प्रदेश सरकार ने दो सालों में डेढ़ हजार संस्थान बंद कर दिए हैं। 10 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी घर बैठा दिए गए और जो काम कर रहे हैं उन्हें चार से पांच महीनों से सैलरी नहीं मिली है। 25 करोड़ रुपए जश्न के नाम पर फूंक दिए गए और लोगों के बीच अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने की बात कह कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस के जश्न में उन्हीं के द्वारा लाई गई महिलाओं ने उनकी जनसभा में पोल खोल कर रख दी जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछे तो महिलाओं का सरकार के ख़िलाफ़ रोष दिखा। वायरल वीडियो में महिलाएं सुनी जा सकती हैं कि वे पूछ रही हैं कि 1500 रुपयों का क्या हुआ मुख्यमंत्री जी? जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि ये महिलाएं तो भाजपा लेकर नहीं गई थी जश्न में। अब तो सरकार को समझ जाना चाहिये कि आपकी झूठी गारंटियों को लेकर जनता में आक्रोश कितना है। बिजली-पानी हर चीज पर थोक के भाव में टैक्स लगा दिया है। बाहर सीएम कह रहे हैं कि सब ठीक हो रहा है। विपक्ष ने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर किया है। शीतकालीन सत्र में इन्हीं सवालों के जवाब पूछे जाएंगे, मगर सरकार से वो जवाब देते नहीं बन रहे है, इसलिए वो भाग रहे हैं जिसके कारण अमूमन 5, 7 या 8 दिन चलने वाले सत्र को 4 दिन का कर दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कल शिकायतें मिल रही हैं कि ये लोग भाजपा के लोगों को झूठी शिकायतें और झूठे मुकदमों में फंसाने का जाल बुन रहे हैं। जो हमारी सरकार के कार्यकाल में रहे हैं, उन अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ये सब निंदनीय है और हम इतनी निंदा करेंगे, क्योंकि अगर हमारे खिलाफ कोई शिकायत थी और उनकी जांच करवानी थी तो शुरू में करते। अभी दो साल बाद किस बात की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top