RAJASTHAN

जनता की दरकार, सुध ले सरकार : गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बिगड़ रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव देते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं को आमजन के हित में लागू ही रखने का आग्रह किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर सरकार की ज़िम्मेदारी है कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को राजनीति से परे रखकर आमजन के हित में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना चाहिए। आशा है कि मुख्यमंत्री इस फीडबैक को सकारात्मक तरीके से लेकर संबंधित विभागों एवं जिम्मेदार अघिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार के समय लागू चिरंजीवी योजना की बदहाली पर भी सीएम भजनलाल शर्मा का ध्यान आकृष्ट किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top