
रांची, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने झारखंड सरकार पर आंगनबाडी केंद्रों को घटिया मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग सैमसंग कंपनी से मिलकर स्पेशल आंगनवाबाडी केंद्रों को घटिया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया है। ताकि राज्य के कुपोषित बच्चों की सही रिपोर्ट नहीं भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। इससे फोटो और वीडियो भेजना संभव नहीं हो रहा है।
पांडेय ने कहा कि अधिकारियों ने कमीशन लेकर आंगनबाडी सेविकाओं के लिए विशेष मोबाइल फोन बनवाया है। यह राज्य के नवनिहाल बच्चों के साथ क्रूर मजाक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
