श्रीनगर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने नार्काे-आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप में छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को नशा बिक्री के जरिए आतंकी वित्तपोषण में शामिल होने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि वे पाकिस्तान की आईएसआई और उसकी धरती से संचालित आतंकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे नार्काे-आतंकवाद नेटवर्क का हिस्सा थे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह पाश