Haryana

सोनीपत:गौवंश समृद्धि को कदम उठा रही सरकार: डॉ. अरविंद

सोनीपत: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन         मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को मंच पर स्वागत करते हुए आयोजक।

-गौसेवा में जनता की भागीदारी आवश्यक, गाय को माता की तरह सम्मान दें आमजन

सोनीपत, 2 मार्च (Udaipur Kiran) ।

सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हर साल प्रदेश में गौसेवा

के लिए 510 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी गौमाता की

सेवा के प्रति प्रेरित होने का आह्वान किया।

रविवार

को गोहाना विधानसभा के गांव भटगांव में श्री धर्मार्थ गौशाला के 125वें वार्षिकोत्सव

एवं दानियों के अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शर्मा संबोधित कर रहे

थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश

को सम्मान दिलाने के लिए गौसेवा संकल्प में भागीदारी की अपील की और इसे माता की सेवा

के समान बताया।

डॉ. अरविंद शर्मा ने जानकारी दी कि 2014 से पहले गौवंश के लिए मात्र

दो करोड़ रुपए का सालाना बजट था, जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 510 करोड़ रुपए कर दिया

है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पंजीकृत गौशालाओं को

216 करोड़ रुपए की राशि जारी की।

भटगांव गौशाला को भी सरकार द्वारा 62.55 लाख रुपए

प्रदान किए गए ताकि गौवंश के चारे में कोई कमी न हो।

डॉ.

शर्मा ने उपस्थित जनता से गौवंश संरक्षण की जिम्मेदारी समझने और सरकार के साथ मिलकर

इस प्रक्रिया में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण

गर्ग, सदस्य राकेश मलिक, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा श्री धर्मार्थ गऊशाला भटगांव प्रधान

बलवंत सिंह, रामनिवास, संजय दहिया, राजेश सरपंच महीपुर, जिला पार्षद मोनू डागर, नीरज

सरपंच भटगांव, जयभगवान शर्मा, धर्मचंद जांगड़ा, राजेन्द्र भारद्वाज, सुनील शर्मा, सुमित

महलाना, कपूर सिंह आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top