Assam

पुलिस व कानून प्रवर्तन एजेंसियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए कदम उठा रही सरकार: उपमुख्यमंत्री

मेघालयः बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन

शिलांग, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य के गृह मंत्री व उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टिंगसन ने कहा कि मेघालय पुलिस विभाग और राज्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है।

उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टिंगसन बुवधार काे विधानसभा में बजट सत्र में बाेल रहे थे। आज दिन मेघालय विधानसभा का बजट सत्र कानून प्रवर्तन एजेंसियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के मुद्दे पर केंद्रित रहा। सदन में विधायक मिजानुर काजी के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री प्रिस्टोन ने कहा कि चल रही भर्ती प्रक्रिया के बाद राजाबाला पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिस सबइंस्पेक्टर की नियुक्ति की व्यवस्था की जाएगी। अभी वहां दो महिला पुलिस कांस्टेबल (निहत्थे) पुलिस स्टेशन के मामलों को संभालती हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें निकटवर्ती पुलिस स्टेशनों से सहायता मिलती है। उपमुख्यमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल मेघालय में अधिक समावेशी पुलिसिंग वातावरण बनाने के बड़े प्रयास का हिस्सा है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट सत्र 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। यह बजट सत्र 13 मार्च तक चलेगा।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top