Madhya Pradesh

विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

– 47 हज़ार से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों की परीक्षाएँ हुईं

– बैच 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं मार्च में

भोपाल, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संकल्पित है। परीक्षाओं का आयोजन सुनियोजित और निष्पक्ष प्रक्रिया के अंतर्गत किया जा रहा है, ताकि छात्रों को उनकी मेहनत का सही परिणाम मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधिवत परीक्षाओं का आयोजन और समय से परिणाम जारी किये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मई-2024 से सितंबर-2024 के बीच आयोजित परीक्षाओं में बैच 2019-20, 20-21 और 21-22 के कुल 47,945 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इनमें बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर परीक्षा (मई-2024) में 8,293 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 86.2% विद्यार्थी सफल रहे। इसी तरह, बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 15,787 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 74.7% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पीबी बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 4,601 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 65.3% सफलता दर रही। इसके अलावा, एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर परीक्षा (मई-2024) में 1,612 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 80.4% विद्यार्थी पास हुए।

सितंबर 2024 में बैच 21-22 के बी.एससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के 13 हज़ार 106, पीबीबीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर में 2 हज़ार 980, और एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर में 1 हज़ार 66 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल हुए। इन परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। बैच 2022-23 के विद्यार्थियों की परीक्षाएँ मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी जिनमें 25 हज़ार विद्यार्थी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top