Madhya Pradesh

अनूपपुर: बीजापुरी के स्थानीय प्रतिभा के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध- मंत्री दिलीप अहिरवार

काष्ट कला काे निहारते प्रभारी मंत्री

अनूपपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीजापुरी नंबर 01 की स्थानीय प्रतिभा के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। स्थानीय कलाओं के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय कला को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए लोकल फॉर वोकल का फॉर्मूला देश को बताया है, जिस फार्मूले को‌ अपनाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं हमारी सरकार कार्य कर रही है। यह बात रविवार को प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर जिले के ग्राम बीजापुरी नंबर वन में कारीगर वर्कशॉप में पारंपरिक कला के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि बीजापुरी नंबर 01 को एक आदर्श पर्यटक ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की कला, संस्कृति और परंपराएं अत्यंत समृद्ध हैं और इनका संरक्षण न केवल हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और रोजगार के नए द्वार खोलने का भी माध्यम है। यहां की सांस्कृतिक विरासत, कला एवं परंपराओं को संजोकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं, जिनका संरक्षण व संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। बीजापुरी नंबर वन गांव अपनी सांस्कृतिक पहचान, जीवंत परंपराओं और कला के लिए जाना जाता है, जिस पर पूरे जिले को गर्व है। यहां की संस्कृति को संरक्षित कर उसे पर्यटन से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

पारंपरिक कला का निरीक्षण

राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने पारंपरिक हस्तशिल्प, चित्रकला, बांस शिल्प और लौह कला का निरीक्षण भी किया और स्थानीय कारीगरों की प्रतिभा की सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर इन विभिन्न कलाओं के संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा गांव की विभिन्न कलाओं का निरीक्षण करते समय स्थानीय करीगरों और शिल्पकारों ने अपने कार्यों का प्रदर्शन किया। उन्होंने पारंपरिक तरीके से बनाए गए हस्तशिल्प, बांस से बनी वस्तुएं, लोहे की सुंदर कलाकृतियां और लोककला के विविध रूपों को प्रस्तुत किया। प्रभारी मंत्री ने इन सभी प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ग्रामीण प्रतिभाओं की सच्ची झलक है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top