HimachalPradesh

महिला कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नाहन की जीत

नाहन, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय तीन दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन बड़े उत्साह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 34 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय नाहन ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को 33-25 के अंतर से हराया। इसके बाद अन्य मुकाबलों में भी रोमांचक खेल देखने को मिले। राजकीय महाविद्यालय संजौली ने राजकीय महाविद्यालय शिलाई को 49-42 से, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने दौलतपुर चौक को 36-11 से, राजकीय महाविद्यालय नेरवा ने राजकीय महाविद्यालय सीमा को 45-44 से, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने सरस्वती नगर को 51-9 से और राजकीय महाविद्यालय रामपुर ने राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी को 45-16 के विशाल अंतर से पराजित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top