गांधीनगर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ही दिन में समग्र शहरी विकास के संकल्प को साकार करते हुए राज्य की 7 महानगर पालिकाओं, 3 शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण और ‘क’ तथा ‘ड’ श्रेणी की छोटी नगर पालिकाओं सहित 17 नगर पालिकाओं में शहरी जनजीवन सुविधा में वृद्धि करने वाले कार्यों के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के विभिन्न घटकों के तहत कुल 1000.86 करोड़ रुपये आवंटित करने की मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत कुल 141.37 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें नवरचित मुंद्रा-बोराई नगर पालिका को मानसून में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के लिए 7 करोड़ 75 लाख रुपये सहित वाघोड़िया नगर पालिका के लिए 4.46 करोड़ रुपये, डभोई के लिए 1.75 करोड़ रुपये तथा 3 महानगर पालिकाओं- जूनागढ़ के लिए 25 करोड़ रुपये, जामनगर के लिए 47.53 करोड़ रुपये तथा भावनगर के लिए 54.88 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में निजी सोसाइटी जनभागीदारी घटक में 70:20:10 के अनुपात में योगदान के साथ निजी सोसाइटियों में पेवर ब्लॉक, आवास गटर कनेक्शन और पानी की पाइपलाइन बिछाने जैसे विभिन्न कार्यों के लिए धन आवंटित किया गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने वडोदरा और गांधीनगर महानगर पालिका क्षेत्र में कुल 1.60 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ‘ब’, ‘क’ और ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिकाओं धानेरा, वीरमगाम, द्वारका, आणंद, कड़ी, नड़ियाद और माणसा के लिए कुल 34.78 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री ने आउटग्रोथ एरिया डेवलपमेंट के अंतर्गत नगर पालिका, महानगर पालिका क्षेत्रों से सटे इलाकों में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, पानी की पाइपलाइन और डामर रोड बनाने जैसे कार्यों के लिए जूनागढ़, भावनगर और राजकोट महानगर पालिका के अलावा चोटिला, धानेरा, दहेगाम, भरूच और पालनपुर नगर पालिकाओं को कुल 148.11 करोड़ रुपए आवंटित करने की अनुमति दी है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगरों और महानगरों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के कार्य किए जाते हैं, जिनमें सड़क, बाग-बगीचे, स्कूल-कॉलेज भवन, झुग्गी इलाकों के कार्य, यातायात प्रबंधन के कार्य, भूमिगत सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज लाइन के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर 611.39 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी है। इनमें अहमदाबाद महानगर पालिका को स्टॉर्म वाटर लाइन के लिए 36.27 करोड़ रुपये, भावनगर शहरी विकास प्राधिकरण के लिए 18.27 करोड़ रुपये और ऊंझा नगर पालिका के लिए 4.70 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण को भूमिगत सीवरेज योजना के लिए 51.72 करोड़ रुपये तथा जामनगर और भावनगर महानगर पालिका के लिए क्रमशः 245.48 करोड़ रुपये और 246.60 करोड़ रुपये तथा जूनागढ़ शहरी विकास प्राधिकरण के लिए 8.35 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा राधनपुर में जलापूर्ति के कार्यों के लिए 41.34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगरों और महानगरों की अनूठी पहचान के कार्यों में हेरिटेज एंड टूरिज्म, प्रदर्शनी हॉल, ट्रैफिक सर्कल आइलैंड, वाटर बॉडी एंड स्कैपिंग, गार्डन एंड एम्यूजमेंट पार्क जैसे कार्यों के लिए धन आवंटित किया जाता है। मुख्यमंत्री ने थरा नगर पालिका को गार्डन एंड एम्यूजमेंट पार्क के लिए 4 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में 2010 से अब तक 61,977 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस बजट प्रावधान के अंतर्गत राज्य की महानगर और नगर पालिकाओं को ढांचागत विकास के 67,360 कार्य मंजूर कर 32,647 करोड़ रुपये की ग्रांट का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने महानगर और नगरों में कुल 6462 कार्यों के लिए 3110.32 करोड़ रुपये की ग्रांट दी है। इसके अलावा, आउटग्रोथ क्षेत्र के 1214 कार्यों के लिए 1887.56 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने अनूठी पहचान के 210 कार्यों के लिए 1591.11 करोड़ रुपये की ग्रांट को मंजूरी दी है। राज्य सरकार ने ऐसे जनहित के कार्यों के लिए नगरों और महानगर में निजी सोसाइटी जनभागीदारी योजना के 43,804 कार्यों को मंजूर कर 2431.51 करोड़ रुपये की ग्रांट दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय