

–अंत्योदय तक विकास ही सुशासन का लक्ष्य : कृषि मंत्री
–महिलाओं और किसानों के उत्थान पर सरकार प्रतिबद्ध: ग्राम्य विकास मंत्री
देवरिया, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर देवरिया के पीएम श्रीराजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम उपस्थित रहीं। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश एवं देश का तेजी से विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल जल’ योजना के तहत पांच करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है। जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सड़कों का विकास, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं गरीब परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दी जा रही है। जबकि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के लिए आवेदन पोर्टल खोले गए हैं, नलकूप और सिंचाई के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उद्यमी स्वरोजगार योजनाओं के तहत बिना गारंटी पांच लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में विकास की गूंज सुनाई दे रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन और सुरक्षा की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। जनप्रतिनिधि आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिलाओं को समान अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है, जिससे उद्यमियों की रुचि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के प्रति बढ़ी है।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि यह कार्यक्रम संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। जनपद में ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है, वहीं महिलाओं ने तकनीकी के माध्यम से रोजगार सृजित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जबकि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप लगाकर उनके चिन्हांकन एवं प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई है। ‘ऑपरेशन कब्जामुक्ति’ के तहत अवैध रूप से कब्जाई गई सार्वजनिक भूमि को स्थानीय लोगों के सहयोग से मुक्त कराया जा रहा है।
भाजपा उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्यूष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह में प्रतिनिधि राजू मणि, छट्ठे लाल निगम, प्रमोद शाही, रविंद्र, पवन मिश्र, राधेश्याम, संजय राव, कृष्णनाथ राय, रामाशीष मौर्य, अजय कुमार दुबे, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, गोविंद चौरसिया, राजेश निषाद, संजय पांडेय मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
