HimachalPradesh

श्रीनगर में पढ़ रहे हिमाचल के 103 छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर सरकार सक्रिय

शिमला, 9 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर, खासकर श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचल प्रदेश के छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने गंभीर रुख अपनाया है। प्रदेश के उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात कर वहां रह रहे विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी की मांग की।

पठानिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में लगभग 103 हिमाचली छात्र जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र इन छात्रों के अभिभावक काफी चिंतित हैं और अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी चाहते हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को त्वरित और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों की सुरक्षा और कुशलता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य सरकार इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरतेगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि जम्मू-कश्मीर सरकार से तुरंत समन्वय स्थापित कर छात्रों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में छात्रों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top