HimachalPradesh

आरकेएस की गवर्निंग बॉडी की बैठक शुक्रवार को

धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोगी कल्याण समिति आरकेएस की गवर्निंग बॉडी की बैठक कल शुक्रवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपायुक्त एवं आरकेएस के अध्यक्ष हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इसमें अस्पताल में लंबे समय से लंबित चल रहे कार्यों में मरीजों को सुविधाओं के कार्यों को प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडे में शामिल किया गया है।

इस कड़ी में अस्पताल की लॉन्ड्री के साथ ही बॉयोमेडिकल का नया कमरा आरकेएस के 28 लाख से बनाने का प्रपोजल भी रखा जाएगा। अस्पताल के पीछे वाले क्षेत्र को अब पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने को लेकर भी बात रखी जाएगी, जिसमें 20 वाहनों से अधिक की पार्किंग स्टाफ के लिए बनाई जाएगी। साथ ही कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जिसमें डाक्टर्स व स्टाफ को भी कैंटीन अलग बनाई जाएगी। ओपीडी में बरसात के कारण लगातार सीलन आ रही है, जिसके चलते अब सीलिंग पीवीसी करवाने को प्रपोजल बनाया गया है। इसके अलावा लैब में पहुंचने वाले मरीजों को यूरिन के सेंपल के लिए शौचालय भी बनाया जाएगा। जिसमें महिला व पुरूष के दो अलग-अलग शौचालय निर्मित किए जाएंगे।

उधर, जोनल अस्पताल धर्मशाला के एमएस डा. अजय दत्ता ने बताया कि आरकेएस की गवर्निंग कॅमेटी की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अहम मसलों पर विचार-विमर्श व अस्पताल के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top