Uttrakhand

हनुमत सेवा समिति,बजरंग दल द्वारा की गई गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा पर प्रसाद वितरण करते पंडित उदयशंकर भट्ट व अन्य।

देहरादून, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । हनुमत सेवा समिति, बजरंग दल द्वारा शनिवार को घंटाघर स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में बड़ी भव्यता के साथ गोवर्धन पूजा पर्व मनाया गया। समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट द्वारा गोवर्धन पूजा की गई। सभी उपस्थित भक्तो को गोवर्धन कथा श्रवण कराई गई। भंडारे का भोग भगवान को अर्पण कर भंडारे का वितरण किया गया। सैकड़ो लोगों ने गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट भंडारे का ग्रहण किया। हनुमत सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता श्रवण गोयल द्वारा भगवान गोवर्धन भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें कढ़ी ,चावल कई प्रकार की सब्जियां मिलकर बनने वाले अन्नकूट प्रसाद व मिष्ठान भी रखा गया।

बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा गोवर्धन पूजा पर उपस्थित सभी भंडारा लेने वाले श्रद्धालुओं से गौ रक्षा का संकल्प कराया और कहा कि गौ रक्षा के लिए जब प्रति एक सनातनी मन से नहीं लगेगा तब तक गौ रक्षा में कोई मजबूती नहीं आएगी।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा, श्रवण गोयल ,विहिप से नवीन गुप्ता, हरबंस कुकरेजा, सरक्षक सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, सौरभ गुप्ता ,हर्ष सहगल, नीरज सोनकर,गोरा अरोड़ा, श्लेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top