Uttar Pradesh

प्रशिक्षण के तेईस साल बाद मिली नौकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

तेईस साल बाद नियुक्त बृजेश कुमार सिंह

फतेहपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के धाता विकासखंड के परसिद्धपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह का एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता में ट्रेनिंग के तेईस वर्ष बाद शनिवार को तैनाती मिलने पर परिजनों में खुशी देखते ही बन रही है। नियुक्ति मिलने पर बृजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

परसिद्ध पुर गांव निवासी बृजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 दिसम्बर2024 को नियुक्ति मिली। बताते चलें की बृजेश कुमार सिंह ने सन 2001 में एक्स-रे टेक्नीशियन के ट्रेनिंग किया था। लगभग 23 वर्ष बाद उनकी नियुक्ति हो सकी। इस समय उनकी उम्र 47 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से पहले के समय लोगों को नौकरी करने का अवसर कम से कम 30 से 35 साल तक मिलता था। लेकिन आज मात्र 13 साल के लिए मुझे सरकारी नौकरी मिली। नौकरी के लिए जो समय मिल रहा है, इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। कम से कम उनके कार्यकाल में नियुक्ति तो मिली, इसके पहले सपा बसपा की सरकारें आई लेकिन मेरा भला नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि एक्स-रे टेक्नीशियन के प्रशिक्षण के बाद नौकरी न मिलने पर किसानी का काम कर अपनी जीविका चलाते रहे। थोड़े समय के ही लिए सही नौकरी मिलने से उनका मन प्रफुल्लित है। गांव तथा उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top